सोमवार, 22 फ़रवरी 2010

नेता कि वासना

बिहार के नेता ने यदि बार गर्ल के साथ नृत्य क्या कर दिया मिडिया वालों को खजाना मिल गयालगे उसकी फोटो दीखानेमै कहता हू कि जब अपने कृष्ण भगवान वृन्दावन में रास रचाते थे तो आपको कोई परेशानी नहीं थी । थोड़ा सा अपने नेता भगवान ने नृत्य क्या कर दिया लगे हल्ला मचाने।अरे भैया आजकल के नेताजी किसी कृष्ण भगवान से कम हैं। ये तो सोचो कि इससे बार गर्ल की भी तो इच्छा पूरी हुयी होगी। अपना सपना मनी- मनी की तर्ज पर कार्य कर रही इन बार बालाओं की मजबूरी समझते हुए नेताजी ने उन्हें कुछ फायदा पहुचाने की कोशिश की तो आप बुरा मान गए ।वैसे नेता भी आदमी ही होता है और मनोवैज्ञानिको की मानें तो सेक्स प्राथमिक आवश्यकता है। इस दिशा में सोचें और बी रिलैक्स यारों। चलते - चलते एक शरारत -
उनकी हर शाम गुजराती है दिवाली की तरह। हमने इक दीप जलाया तो बुरा मान गए।

2 टिप्‍पणियां:

  1. Dear! I just want to ask a question whether it was necessary to compare NETA ji with our deity bhagwan shri Krishna? Is NETA JI'S dance like Ras of Bhagwan Krishna? dear don't mis use our holy religious concept...pl...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Sorry Rajesh Ji. I am extremely sorry. I would like to say that there is no need to compare with our religious concept such like. It was only a jokes but I forgot that some religious feelings can be infected. So I am so sorry and thanks a lot to warn and suggest me. Thanks Dr. Rajesh Ji.

      हटाएं